बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे जी की शिवसेना मिलकर मुंबई में इस साल होने वाला बीएमसी इलेक्शन साथ में लड़ेगी और जीतेगी। फडणवीस के इस बयान से तो साफ हो गया है कि बीजेपी बीएमसी का चुनाव अकेले नहीं बल्कि गठबंधन में लड़ने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें
Pune News: सावधान! क्या आप भी खा रहे हैं नकली पनीर? FDA ने जब्त किया 900 किलो का मिलावटी पनीर
बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे थे। बीजेपी की चुनावी रणनीति के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले अमित शाह ने बीएमसी इलेक्शन को लेकर राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की। एकनाथ शिंदे के साथ बीएमसी का इलेक्शन लड़ने का फैसला अमित शाह और भाजपा नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया था। अमित शाह ने मिशन135 का नारा दिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के लिए मिशन 135 का नारा दिया है। वहीं राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का बीएमसी इलेक्शन मतलब आर या पार की आखिरी लड़ाई है। एक तरह से यह लड़ाई उद्वव ठाकरे की शिवसेना को बीएमसी की गद्दी से हटाने के लिए है।
बता दें कि आज राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे इस बैठक में दशहरा रैली को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं एकनाथ शिंदे भी बीएमसी इलेक्शन को लेकर अपने विधायकों से बातचीत कर सकते हैं।