महाराष्ट्र में अगले चार दिन होगी मूसलाधार बारिश, मुंबई-पुणे समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
पहले भी हुई थी अचानक हड़ताल
यह पहली बार नहीं है जब कर्मचारी अचानक हड़ताल पर गए है, इससे पहले 18 जुलाई को वडाला बस डिपो में वेट लीज बसों के 30 ड्राइवर अचानक हड़ताल पर चले गए थे। बता दें कि बेस्ट उपक्रम मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की जरुरत को पूरा करने के लिए वेट लीज मॉडल पर निजी ठेकेदारों से बसें किराए पर लेती है। वेट लीज मॉडल के तहत, निजी ऑपरेटर ड्राइवरों के रखरखाव, ईंधन और वेतन की जिम्मेदारी उठाते हैं।
मुंबई के लोगों को BEST ने दी खुशखबरी, अब वीकेंड और छुट्टियों के दिन चलेंगी ज्यादा बसें
क्या है मांग?आज सुबह से ही कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और बेहतर सेवाओं की मांग को लेकर मुंबई के आज़ाद मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि BEST और नगर पालिका के बजट को मिला दिया जाए। इससे कार्यक्षमता और जवाबदेही बेहतर होगी। उन्होंने विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाने और क्षतिग्रस्त बसों को उपयोग में लाने से पहले पूरी तरह से मरम्मत करने का भी आह्वान किया है। गौरतलब हो कि 75 वर्ष पुरा कर चुकी बेस्ट मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बस सेवा मुहैया कराती है और इसके 3,600 बसों के बेड़े में 400 से अधिक ई-बसें शामिल हैं।