जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने चिकन करी (Chicken Curry) में चूहे के अवशेष पाए जाने के बाद बांद्रा स्थित ‘पापा पंचो दा ढाबा’ रेस्टोरेंट (Papa Pancho Da Dhaba Restaurant) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चूहे के अवशेषों वाला दूषित भोजन परोसने के आरोप में रेस्टोरेंट के मैनेजर और रसोई कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोरेगांव में रहने वाला शिकायतकर्ता पेशे से बैंकर है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना 13 अगस्त को रात 9:30 बजे की है जब दो दोस्त बांद्रा पश्चिम के पाली नाका स्थित (Pali Naka Bandra) ‘पापा पंचो दा ढाबा’ रेस्टोरेंट में गए थे। उन्होंने खाने के लिए एक चिकन प्लेट, एक मटन प्लेट, 2 दाल मखनी, 2 दही मटका और चार पराठे का ऑर्डर दिया।
अधिकारी ने बताया, “जब वे खा रहे थे तो उन्होंने चिकन प्लेट में एक असामान्य चीज देखी, जो चिकन से अलग लग रहा था। करीब से देखने पर उन्हें एहसास हुआ कि यह चूहे के अवशेष थे। उन्होंने तुरंत मैनेजर से इसकी शिकायत की और पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने बांद्रा पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।”
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “हमने रेस्टोरेंट के मैनेजर, किचन स्टाफ और चिकन के सप्लायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 336, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।”