एमएमआरटीए ने बताया कि मुंबई में अब काली-पीली टैक्सियों के लिए 1.5 किमी की दूरी का किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये देना पड़ेगा। वहीं, ऑटो के लिए 21 रुपये से 23 बढ़ाकर रुपये कर दिया गया है। अब टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को 16.93 रुपये प्रति किमी के बजाय 18.66 रुपये प्रति किमी और ऑटो के लिए 14.20 प्रति किमी की जगह 15.33 रुपये प्रति किमी देना पड़ेगा। इस किराए में बढ़ोतरी का फैसला महाराष्ट्र परिवहन सचिव की अध्यक्षता में हुई एमएमआरटीए की बैठक में किया गया।
बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि मुंबई में लागू की गई किराए की यह नई दामों पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी से चलने वाली टैक्सियों के लिए भी लागू होंगी। वहीं शहर में चलने वाली ब्लू-सिल्वर ‘कूल’ कैब टैक्सियों के किराए में भी वृद्धि की गई है। इन कैब का न्यूनतम दूरी किराया 33 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है।
लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी को लेकर मुंबई में टैक्सी और ऑटो यूनियन हड़ताल करने की बात कर रहे थे। लेकिन राज्य सरकार से मिले आश्वासन के बाद यूनियन ने प्रस्तावित अनिश्चिकालीन हड़ताल को सोमवार को रद्द कर दिया था।