मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार मुर्जी पटेल शहर के चुनाव आयोग कार्यालय में सुबह 11.30 बजे मतदान के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है।
वहीँ, बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) ने स्वीकार कर लिया है। ऋतुजा लटके 2006 से बीएमसी में कार्यरत थीं। अब वह ठाकरे गुट के मशाल चुनाव चिह्न पर उपचुनाव लड़ेंगी।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: रातभर जलगांव थाने में डटे रहे एकनाथ खडसे, दुग्ध संघ में गड़बड़ी को लेकर पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी शिकायत
पटेल के साथ भाजपा नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar), प्रकाश जाधव (Prakash Jadhav), मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) और अमीत सातम (Ameet Satam) समेत बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) के कई नेता होंगे।वहीँ, बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) ने स्वीकार कर लिया है। ऋतुजा लटके 2006 से बीएमसी में कार्यरत थीं। अब वह ठाकरे गुट के मशाल चुनाव चिह्न पर उपचुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस उपचुनाव में ठाकरे नीत शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया है। जबकि बीजेपी को अंधेरी पूर्व सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे का समर्थन हासिल है।