मुंबई

PM मोदी के दौरे से पहले मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Mumbai Airport Threat Call : मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

मुंबईNov 14, 2024 / 01:17 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Airport Bomb Threat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात शख्स ने फोन करके दावा किया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश रची गई है। पीएम मोदी आज मुंबई के शिवाजी पार्क में चुनावी सभा करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर में धमकीभरा कॉल सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को किया गया था। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने दावा किया कि मोहम्मद (Mohammad) नाम का व्यक्ति मुंबई से अजरबैजान की फ्लाइट में विस्फोटक ले जा रहा है। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें

‘खून के आंसू रोओगे, फ्लाइट और ट्रेन में बम रखा है’, धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र से दिल्ली तक मचा हड़कंप

धमकी मिलने पर सीआईएसएफ (CISF) ने तुरंत सहार पुलिस (Sahar Police) को सतर्क किया, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी और एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की।
बता दें कि एयरलाइन कंपनियों को धमकी भरे कॉल मिलने के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देशभर में सुरक्षा उपाय बढ़ाए हैं। पिछले महीने ऐसी 450 से अधिक फर्जी कॉलें आईं थी। बढ़ते खतरों से निपटने के लिए एनआईए की साइबर विंग ने धमकी वाली कॉलों का व्यापक विश्लेषण शुरू किया है। जिसमें जांच एजेंसी इन कॉलों के पीछे के उद्देश्यों और उनकी प्रामाणिकता का पता लगा रही है।
फर्जी धमकी भरे कॉलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार ने अक्टूबर में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें उन्हें आईटी नियमों और बीएनएस के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहा गया था। इस एडवाइजरी में बम की धमकी वाले पोस्ट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए थे, ऐसा नहीं करने पर उत्तरदायी ठहराने की चेतावनी दी गई थी।

Hindi News / Mumbai / PM मोदी के दौरे से पहले मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.