शहर के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी वाला माना जाता है। उधर, राजधानी दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता है। लेकिन मुंबई की हवा खराब गुणवत्ता के मामले में दिल्ली से आगे निकल गयी है। दिल्ली में आम तौर पर नवंबर से जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं प्रदूषण काफी बढ़ जाता है और दिवाली आते-आते दिल्ली में सांस लेना दूभर हो जाता है। बीते 24 घंटे में मुंबई का एक्यूआई दिल्ली से कहीं अधिक दर्ज किया गया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बनी है।
मुंबई भी बन रहा गैस चेंबर
मुंबई में आज (18 अक्टूबर) हवा की गुणवत्ता 301 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई। हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) और मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्मॉग की एक मोटी परत छा गई। इससे पहले 17 अक्टूबर को मुंबई में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई थी।
जानें अपने इलाके का हाल
राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, आज शाम 7 बजे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम में एक्यूआई 425, वर्ली में एक्यूआई 173, कुर्ला में एक्यूआई 153, चेंबूर में एक्यूआई 209, बीकेसी में एक्यूआई 182, भांडुप में एक्यूआई 153, पवई में एक्यूआई 176, सायन में एक्यूआई 209, कोलाबा में एक्यूआई 188 और बोरीवली पूर्व में एक्यूआई 156 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Weather Alert: बारिश के बाद सर्दी पर भी ‘अल नीनो’ का साया, IMD ने बताया महाराष्ट्र पर कैसे पड़ेगा असर
मुंबई भी बन रहा गैस चेंबर
मुंबई में आज (18 अक्टूबर) हवा की गुणवत्ता 301 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई। हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) और मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्मॉग की एक मोटी परत छा गई। इससे पहले 17 अक्टूबर को मुंबई में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई थी।
जानें अपने इलाके का हाल
राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, आज शाम 7 बजे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम में एक्यूआई 425, वर्ली में एक्यूआई 173, कुर्ला में एक्यूआई 153, चेंबूर में एक्यूआई 209, बीकेसी में एक्यूआई 182, भांडुप में एक्यूआई 153, पवई में एक्यूआई 176, सायन में एक्यूआई 209, कोलाबा में एक्यूआई 188 और बोरीवली पूर्व में एक्यूआई 156 दर्ज किया गया।
मालूम हो कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है, जबकि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 को ‘संतोषजनक’ और 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’ माना जाता है।
लोकल ट्रेनों पर पड़ा असर
मध्य रेलवे (सीआर) नेटवर्क के कर्जत, बदलापुर से लेकर कल्याण, डोंबिवली बेल्ट में घना धुंध छाया हुआ है। जिसके कारण बुधवार को दिनभर मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। शाम में भी ठाणे स्टेशन से आगे आने-जाने वाली लोकल ट्रेनें देरी से चल रहीं है।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से सटे ठाणे जिले के वाशिंद और टिटवाला के बीच सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक और कर्जत-बदलापुर के बीच सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक कोहरा छाया रहा। इस वजह से मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है। मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं।