Weather Alert: बारिश के बाद सर्दी पर भी ‘अल नीनो’ का साया, IMD ने बताया महाराष्ट्र पर कैसे पड़ेगा असर
मुंबई भी बन रहा गैस चेंबर
मुंबई में आज (18 अक्टूबर) हवा की गुणवत्ता 301 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई। हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) और मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्मॉग की एक मोटी परत छा गई। इससे पहले 17 अक्टूबर को मुंबई में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई थी।
जानें अपने इलाके का हाल
राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, आज शाम 7 बजे मुंबई के विले पार्ले पश्चिम में एक्यूआई 425, वर्ली में एक्यूआई 173, कुर्ला में एक्यूआई 153, चेंबूर में एक्यूआई 209, बीकेसी में एक्यूआई 182, भांडुप में एक्यूआई 153, पवई में एक्यूआई 176, सायन में एक्यूआई 209, कोलाबा में एक्यूआई 188 और बोरीवली पूर्व में एक्यूआई 156 दर्ज किया गया।
लोकल ट्रेनों पर पड़ा असर
मध्य रेलवे (सीआर) नेटवर्क के कर्जत, बदलापुर से लेकर कल्याण, डोंबिवली बेल्ट में घना धुंध छाया हुआ है। जिसके कारण बुधवार को दिनभर मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। शाम में भी ठाणे स्टेशन से आगे आने-जाने वाली लोकल ट्रेनें देरी से चल रहीं है।