बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि शाम तक मानव पिरामिड बनाने के प्रयास के दौरान कम से कम 41 गोविंदा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दही हांडी तोड़ने के प्रयास में घायल हुए प्रतिभागियों को पोद्दार अस्पताल, नायर अस्पताल, सायन अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल, केईएम अस्पताल, राजावाड़ी अस्पताल, एमटी अग्रवाल अस्पताल और कुर्ला भाभा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बीएमसी ने एहतियातन अपने सभी अस्पतालों में गोविदाओं के लिए बेड अरक्षित रखे हैं। घायल गोविदाओं का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
मुंबई में जन्माष्टमी के मौके पर हर तरफ दही हांडी उत्सव की धूम है। हजारों की संख्या में युवा गोविंदाओं की टोलियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम रहे है और उत्साहपूर्वक दही हांडी फोड़ रहे हैं।
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को मुंबई उपनगर के भांडुप में जंगल मंगल रोड पर लगी दही हांडी फोड़ी-
बता दें कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में यह उत्सव पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दही हांडी उत्सव में गोविंदा कई थर मानव पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकी दही हांडी को तोड़ते हैं। बड़े आयोजनों में तो गोविंदाओं के लिए लाखों रुपयों का इनाम रखा जाता है।