मुंबई

Maharashtra: बड़ी खबर! महाराष्ट्र में लागू होगी ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’, लाखों अन्नदाताओं को ऐसे मिलेगा फायदा

Maharashtra Agriculture News: पीएम किसान सम्मान निधि के तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ को लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में अलग प्रावधान किये जाएंगे।

मुंबईSep 10, 2022 / 04:13 pm

Dinesh Dubey

अन्नदाताओं के लिए महाराष्ट्र सरकार यह नई योजना करेगी लागू

Maharashtra Mukhyamantri Kisan Yojana: महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojana) की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में भी ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ लागू करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’ के तहत प्रदेश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। खबर है कि तीन दिन पहले कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में अलग प्रावधान किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Bindass Kavya Missing: 16 वर्षीय मशहूर यूट्यूबर बिंदास काव्या लापता, माता-पिता ने औरंगाबाद में दर्ज करवाया मामला

मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को छह हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। शिंदे-फडणवीस सरकार का यह राज्य के किसानों के हित में एक अहम फैसला माना जा रहा है. वर्तमान में देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की जाएगी। इसके अनुसार सालभर में चरणबद्ध तरीके से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की तरह है इसमें भी पात्र किसानों को हर साल कुल 6 हजार रुपये मिलने की खबर है।
जानकारी मिल रही है कि जल्द ही मुख्यमंत्री किसान योजना लागू करने की घोषणा हो सकती है। आगामी वित्तीय वर्ष में बजट में आइल लिए अलग से पैसे आवंटित किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। हालांकि यह कैसे दिया जाएगा इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में फैसला लेगी।
बजट में इस योजना के लिए कितने रुपये आवंटित किए जाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि शिंदे सरकार जल्द ही किसानों के लिए इस खुशखबरी का ऐलान कर सकती है। फ़िलहाल इस बात की भी जानकारी नहीं है कि राज्य के कौन-कौन से किसान इस योजना के लिए पात्र होंगे। लेकिन पिछले दिनों हुई कृषि विभाग की बैठक में इस पर चर्चा हुई है।

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की ओर से हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। साल में तीन बार किसान के खाते में 2000 रुपये की राशि जमा की जाती है। ये किश्तें हर चार महीने में आती हैं। यानी साल में तीन बार इस योजना के तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। केंद्र सरकार इस पैसे को सीधे किसानों के खातों में भेजती है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: बड़ी खबर! महाराष्ट्र में लागू होगी ‘मुख्यमंत्री किसान योजना’, लाखों अन्नदाताओं को ऐसे मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.