अनंत अंबानी ने चढ़ाया 15 करोड़ का सोने का मुकुट
इस साल के लालबागचा राजा का मुख्य आकर्षण 15 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम सोने का मुकुट भी है। ख़बरों की मानें तो यह मुकुट अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से दान में मिला है। यह भी पढ़ें
लालबाग के राजा की पिछले साल कैसी थी प्रतिमा, देखें बप्पा की मनमोहक तस्वीरें-वीडियो
लालबागचा राजा को 66 किलो सोने के गहनों से सजाया गया
अनंत अंबानी ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबागचा राजा को करीब 15 करोड़ रुपये का 20 किलो का सोने का मुकुट अर्पित किया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत पिछले 15 वर्षों से विभिन्न पहलों के माध्यम से लालबागचा राजा समिति से जुड़े हुए हैं। अनंत अंबानी को लालबागचा राजा समिति का कार्यकारी सलाहकार भी नियुक्त किया गया है। अनंत गणेशोत्सव के दौरान लालबागचा राजा के विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होते है। इसके अलावा, वह हर साल मुंबई के गिरगांव चौपाटी बीच पर बप्पा की मूर्ति के विसर्जन में भी शामिल होते हैं। इस साल गणेशोत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक मनाया जाएगा।