राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद, शिंदे सरकार का बड़ा फैसला
और कौन बने टॉपर?
तोपेर जबकि धनंजय बांगर राज्य के पिछड़े वर्ग से प्रथम आये हैं। धनंजय बांगर को 608 अंक मिला है। तीसरे स्थान पर सौरभ गावंदे (608 अंक) रहे। गणेश दत्तात्रय दिघे (605 अंक) चौथे और शुभम गणपति पाटील 603 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
किसान के बेटे की बड़ी कामयाबी
कोल्हापुर के भुदरगड तालुका के मुदाल के रहने वाले विनायक पाटील ने एमपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की। उन्हें 622 अंक मिले हैं। विनायक के पिता एक किसान हैं। उन्होंने सरकारी सेवा में अपने दूसरे प्रयास में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। पहले ही प्रयास में उनका चयन उप-शिक्षा अधिकारी पद के लिए हो गया था। उनकी शिक्षा पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में हुई। उन्होंने अंकज्योतिष में स्नातक किया है।