यह भी पढ़ें
पब के वॉशरूम में ड्रग्स लेते दिखे लड़के, एक्शन में आई पुलिस, छापेमारी के बाद पब सील, 4 पुलिसवाले सस्पेंड
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र में आज कुछ स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) होने की बहुत अधिक संभावना है। वहीँ, 25-27 जून के दौरान कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, रत्नागिरी, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई, ठाणे, पालघर समेत बाकी सभी जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने राज्य के कोंकण क्षेत्र में 6 जून को समय से पहले दस्तक दी। इसके बाद 8 जून को पुणे और 9 जून को मुंबई, ठाणे, पालघर में मॉनसून का आगमन हुआ। लेकिन फिर मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई और विदर्भ में एंट्री से पहले ही रुक गया। हालांकि 21 जून को मॉनसून ने विदर्भ में प्रवेश किया और बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली।