एक इंटरव्यू में शनिवार को गडकरी ने कहा, “हम जीतेंगे और एक बार फिर बीजेपी और एनडीए महाराष्ट्र और केंद्र दोनों जगह सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम के अच्छे परिणाम आएंगे।” उन्होंने कहा, “हमारा प्रदर्शन ही हमारी ताकत है और लोग हमसे यही उम्मीद करते हैं। हमने अपने अच्छे काम से लोगों में विश्वास पैदा किया है, जिसे हम उन तक लेकर जाएंगे।”
यह भी पढ़ें
Maharashtra: उद्धव सरकार में मंत्री रहे हसन मुश्रीफ पर चीनी फैक्ट्री में घोटाले का आरोप, केस दर्ज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम किया गया है, वह 60 साल के कांग्रेस शासन की तुलना में कहीं अधिक है।” हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की एक नाकामयाबी का भी जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय (सड़क परिवहन और राजमार्ग) और सरकार सड़कों पर दुर्घटना दर को कम करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम 2024 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी कमी लाना चाहते थे, लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर पाएंगे।“
गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए मानव व्यवहार को बदलना आवश्यक है। क्योंकि लोग अभी भी लाल बत्ती, कार की सीट बेल्ट या हेलमेट लगाने जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उन्होंने कम उम्र में ही इसके बारे में जागरूकता फैलाने और प्राथमिक स्तर पर सड़क सुरक्षा शिक्षा शुरू करने पर बल दिया
एक साल में 1 लाख 53 हजार लोगों की गई जान
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,53,972 लोगों की जान चली गई तथा 3,84,448 लोग घायल हुए। सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान गई। जिसमें 8,438 वाहन चालक थे और शेष 7,959 यात्री थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 46,593 लोगों की मौत हुई जिनमें 32,877 वाहन चालक तो 13,716 यात्री थे। जबकि हेलमेट नहीं पहनने के कारण 93,763 लोग घायल हुए और सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 39,231 लोग घायल हुए।
एक साल में 1 लाख 53 हजार लोगों की गई जान
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,53,972 लोगों की जान चली गई तथा 3,84,448 लोग घायल हुए। सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान गई। जिसमें 8,438 वाहन चालक थे और शेष 7,959 यात्री थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 46,593 लोगों की मौत हुई जिनमें 32,877 वाहन चालक तो 13,716 यात्री थे। जबकि हेलमेट नहीं पहनने के कारण 93,763 लोग घायल हुए और सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 39,231 लोग घायल हुए।