COVID Scam: संजय राउत की वजह से सुजित पाटकर को मिला 33 करोड़ का टेंडर? ED का बड़ा खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को कल्याण स्टेशन से जुड़े स्काईवॉक पर प्रवासी फेरीवालों का एक मराठी युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि युवक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है कि युवक ने स्काईवॉक पर बैठे एक फेरीवाले से कुछ खरीदा था। बाद में जब सामान ठीक से काम नहीं कर रहा था तो युवक उसे वापस करने के लिए फेरीवाले के पास गया। लेकिन उसने सामान वापस लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ये पूरा विवाद हुआ।CM शिंदे के गृह जिले की घटना
बाद में मराठी युवक ने मनसे के स्थानीय कार्यालय में इसकी जानकारी दी। फिर मनसे के कई कार्यकर्ता स्काईवॉक पर आए और फेरीवालों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे में हुई इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति में नया विवाद छिड़ने की आशंका है।
संजय निरुपम ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस घटना की निंदा करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “…मनसे के कायर गुंडे कल्याण में गरीब फेरीवालों की पिटाई कर रहे हैं। यह घटना रविवार की है। अभी तक इन गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। जबकि इनकी गिरफ़्तारी होनी चाहिए। मनसे की गुंडागर्दी हाल के दिनों में फिर से बढ़ गई है। क्या मंत्रालय में बैठी त्रिमूर्ति मनसे को शह दे रही है? महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरी माँग है कि इस गुंडागर्दी पर रोक लगाएं। कल्याण की घटना की जांच कराएं और गरीब उत्तर भारतीय फेरीवालों की बेरहमी से पिटाई करनेवाले गुंडों को गिरफ़्तार करने का आदेश दें।“
न्याय नहीं मिला तो…
संजय निरुपम ने आगे कहा, “अगर आनेवाले 24 घंटों में कल्याण के फेरीवालों की पिटाई करने वाले गुंडों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो मैं खुद कल्याण जाऊंगा और फेरीवालों को न्याय दिलाने की लड़ाई लडूंगा।“