सितंबर में आचार संहिता लागू होने की संभावना…
इसके अलावा, म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत ने 15 अगस्त से पहले राज्य भर में लगभग 14 हजार 621 घरों की लॉटरी निकालने के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी। हालांकि 15 अगस्त के बाद भी लॉटरी की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा सितंबर के दूसरे सप्ताह में विधानसभा की आचार संहिता लागू होने की संभावना है, इसलिए लॉटरी प्रक्रिया के बाधित होने की संभावना है। म्हाडा ने 9 मई 2016 को छह मिलों पर 2 हजार 634 और 2 दिसंबर 2016 को पनवेल में एमएमआरडीए के 2,017 घरों की लॉटरी निकाली थी।
इसके अलावा, म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत ने 15 अगस्त से पहले राज्य भर में लगभग 14 हजार 621 घरों की लॉटरी निकालने के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी। हालांकि 15 अगस्त के बाद भी लॉटरी की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा सितंबर के दूसरे सप्ताह में विधानसभा की आचार संहिता लागू होने की संभावना है, इसलिए लॉटरी प्रक्रिया के बाधित होने की संभावना है। म्हाडा ने 9 मई 2016 को छह मिलों पर 2 हजार 634 और 2 दिसंबर 2016 को पनवेल में एमएमआरडीए के 2,017 घरों की लॉटरी निकाली थी।
31 अगस्त तक दायित्व पत्र…
उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश विजेता अभी भी अपने घरों से वंचित हैं। वहीं मिल मजदूर नेता प्रवीण घाग ने कहा कि इन विजेताओं को नई लॉटरी सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए। 2 दिसंबर 2016 को एक फरमान जारी किया गया, जिसमें मिल मजदूरों के लिए पनवेल कोन के 2 हजार 417 घरों की लॉटरी निकाली गई। म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत ने कहा कि इस ड्रा के विजेता को 31 अगस्त तक एक दायित्व पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि म्हाडा मिल मजदूर विभाग में कर्मचारियों की कमी को रोकने के लिए अतिरिक्त श्रमशक्ति तुरंत प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश विजेता अभी भी अपने घरों से वंचित हैं। वहीं मिल मजदूर नेता प्रवीण घाग ने कहा कि इन विजेताओं को नई लॉटरी सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए। 2 दिसंबर 2016 को एक फरमान जारी किया गया, जिसमें मिल मजदूरों के लिए पनवेल कोन के 2 हजार 417 घरों की लॉटरी निकाली गई। म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत ने कहा कि इस ड्रा के विजेता को 31 अगस्त तक एक दायित्व पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि म्हाडा मिल मजदूर विभाग में कर्मचारियों की कमी को रोकने के लिए अतिरिक्त श्रमशक्ति तुरंत प्रदान किया जाएगा।