रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्हाडा लॉटरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी होगी। जबकि फरवरी-मार्च के बीच म्हाडा के घरों की लॉटरी निकाली जाएगी। तारीखों की अधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। लेकिन इससे पहले म्हाडा ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जो आपके लिए जानना बेहद महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें
मुंबई में म्हाडा के 4000 फ्लैटों के लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होगी शुरू, जानें- कैसे और कौन कर सकता है आवेदन
म्हाडा के नियम के मुताबिक, लॉटरी के माध्यम से चयनित होने के बाद आवेदकों को अपने दस्तावेज जमा करने होंगे। हालांकि पहले की तुलना में अब आवेदकों को आवेदन करते समय ही अपने कई दस्तावेज जमा करने होंगे। इसमें देरी होने पर आपका काम बिगड़ जायेगा। इससे पहले आवेदकों के पास यदि कोई दस्तावेज नहीं होता था तो उन्हें इसे जमा करने के लिए समय दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। म्हाडा ने नियमों में यह बदलाव घोटालों और भ्रष्टाचार को रोकने के मकसद से किया है। इनकम स्लैब, घर का आकार और लागत के आधार पर म्हाडा ने अपने घरों को कई श्रेणियों में बिक्री के लिए तैयार किया हैं। इनकम ग्रुप को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्य आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के तौर पर बांटा गया है। जानकारी के अनुसार, इसमें उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए 50 फ्लैट होंगे। हालांकि घरों की कीमत अभी तक तय नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें
पुणे में म्हाडा के 5990 किफायती घरों में से 2908 की सीधे होगी बिक्री, जानें- कैसे और कौन कर सकता है आवेदन
कुछ साल पहले म्हाडा लॉटरी मैन्युअल तरीके से निकाली जाती थी। लेकिन इसमें कई घोटाले सामने आने लगे। जिसके बाद CIDCO (City and Industrial Development Corporation) ने बिना किसी मानव हस्तक्षेप के लॉटरी निकालने की प्रक्रिया की शुरुआत की। हालांकि जब यह दस्तावेज सत्यापन के लिए म्हाडा के पास गए तो पता चला कि इनमें अनियमितताएं थी। इसलिए दस्तावेज सत्यापन में मानवीय हस्तक्षेप को हटाने का निर्णय लिया गया है। पूरी प्रक्रिया को अब सिस्टम बेस के रूप में रखा गया है। म्हाडा के अधिकारियों का कहना है कि इससे लॉटरी प्रक्रिया में गलत काम रोकने में मदद मिलेगी।
जिन लोगों के दस्तावेज पूरे हैं, वे म्हाडा लॉटरी में भाग ले सकते हैं और अगर उन्हें लॉटरी के बाद घर आवंटित होता है, तो वे आगे की प्रक्रिया में सीधे शामिल हो सकते हैं। यानी अब यदि आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है, तो आप लॉटरी में ही भाग नहीं ले पाएंगे।
म्हाडा के नए नियम के तहत आवेदकों को अपना पहचान पत्र और निवास तथा आय का प्रमाण जमा पहले ही जमा करना होगा। इसके बाद ही लॉटरी के लिए आवेदन की अनुमति दी जाएगी। साथ ही म्हाडा तय करेंगी कि आवेदक को किस कैटेगरी का घर दिया जायेगा। इसी तरह आरक्षित कोटे के लिए आवेदन करने के लिए भी दस्तावेज पहले से जमा करने होंगे।