मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (एमएचएडीबी) मार्च 2023 में करीब 4,000 घरों को बेचने के लिए लॉटरी ड्रा निकालेगी। एमएचएडीबी (Mumbai Housing and Area Development Board) के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को लॉटरी ड्रा का विवरण साझा किया गया। इस लॉटरी में शामिल घरों का एक बड़ा हिस्सा लगभग 2,200 फ्लैट गोरेगांव पश्चिम (Goregaon) में लिंक रोड (Link Road) के पहाड़ी क्षेत्र (Pahadi Area) में होगा और शेष पवई, सायन, बोरीवली आदि क्षेत्रों में होगा।
हालांकि यह सभी फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय समूह (एलआईजी), मध्य आय समूह (एमआईजी) और उच्च आय समूह (एचआईजी) के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 4,000 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर (Economically Weaker Section) और निम्न आय वर्ग (Low Income Group) के लिए 60% फ्लैट होंगे। बाकी 40% एमआईजी (Middle Income Group) और एचआईजी (High Income Group) के लिए होगा।
ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों की कीमत क्रमश: 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये होगी। हालांकि एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के लिए फ्लैट्स की कीमतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
म्हाडा के नए नियम के तहत, इस बार से आवेदक को फ्लैट के लिए आवेदन करते समय ही सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। उसके अनुसार ही अपात्र आवेदको को सॉफ़्टवेयर की मदद से छांटा जायेगा और फिर आवेदकों की अंतिम सूची निकली जाएगी। इससे पहले, लॉटरी के परिणाम घोषित होने के बाद विजेता आवेदकों को अपने दस्तावेज देने पड़ते थे।
लॉटरी में नाम आने पर फ्लैट के विजेताओं को लॉटरी के 30-45 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा और फ्लैट का कब्जा (Possession) लेना होगा। इससे पहले भुगतान करने और कब्जा लेने की पूरी प्रक्रिया में कम से कम 4-5 महीने का समय लगते थे।
म्हाडा लॉटरी 2023 का आवेदन कौन कर सकता है? (MHADA Lottery 2023 Eligibility)
आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। बच्चे के नाम पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) अनिवार्य है।
आर्थिक रूप से कमजोर (Economically Weaker Section) के फ्लैटों के लिए आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक होनी चाहिए। निम्न आय वर्ग (Low Income Group) के फ्लैटों के लिए आवेदक की वार्षिक आय 9 लाख रुपये तक होनी चाहिए।
मध्यम आय वर्ग (Middle Income Group) के फ्लैट के लिए आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक होनी चाहिए। उच्च आय वर्ग (High Income Group) के फ्लैट के लिए आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए।
म्हाडा लॉटरी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (MHADA Lottery 2023 How To Apply)
MHADA lottery 2023 के आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mhada.gov.in/en पर पंजीकरण करना होगा। फिर आवेदकों को ‘लॉटरी और योजना का चयन’ करना होगा।
अंतिम चरण में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉटरी पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। आवेदकों को उनके आय वर्ग के आधार पर 20,000 रुपये तक की लॉटरी पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
सभी आवेदनों की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी।
म्हाडा लॉटरी 2023 के आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? (MHADA Lottery 2023 List of Documents)
आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र महाराष्ट्र का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड बैंक खाते का विवरण पासपोर्ट स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट वोटर आईडी कार्ड।