ठाणे, कल्याण, वसई-विरार में म्हाडा के फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें- कीमत और अन्य जानकारियां
क्या है नया नियम?
उदाहरण के तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अंतर्गत आने वाले लोग इस आय वर्ग के साथ-साथ निम्न आय वर्ग (LIG) के तहत भी आवेदन कर सकते हैं, जो उनके आय वर्ग से ठीक ऊपर आता है। इसी तरह, जिनकी आय 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है, वे अभी निम्न आय वर्ग में आते है, लेकिन वह नए नियम के तहत मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए बनाये जा रहे घरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इससे निम्न आय वर्ग के लोग 90 वर्गमीटर तक का बड़ा घर खरीदने के पात्र होंगे। जो कि पुराने नियम के तहत 60 वर्गमीटर (निम्न आय वर्ग का घर का आकार) तक सिमित था।
एमआईजी और एचआईजी के घर हुए छोटे
एक अन्य निर्णय में मध्यम आय वर्ग (Middle Income Group) और उच्च आय वर्ग (High Income Group) के लिए घरों के पात्र क्षेत्र को क्रमशः 160 वर्ग मीटर और 200 वर्ग मीटर से घटाकर 90 वर्ग मीटर और 90 वर्ग मीटर से अधिक कर दिया गया है। यानी इन दोनों आय वर्ग के घरों का आकार कम किया गया है, जिससे इन घरों की कीमतों में भी भारी कमी आयेगी।