scriptMarch Theatre Release: मार्च महीने में इन 8 फिल्मों से थ्रिल- हॉरर का लगेगा तड़का, नोट कर लें तारीख | March upcoming films in theatres bollywood new movies release date schedule time day | Patrika News
मुंबई

March Theatre Release: मार्च महीने में इन 8 फिल्मों से थ्रिल- हॉरर का लगेगा तड़का, नोट कर लें तारीख

March Theatre Release: ‘शैतान’ से लेकर इन 8 फिल्मों के साथ मार्च में होगा एक्शन और थ्रिलर का धमाका। मनोरंजन प्रेमी नोट करना ना भूलें थिएटर रिलीज की तारीख और दिन

मुंबईFeb 29, 2024 / 09:15 am

Kirti Soni

upcoming_movies_in_march_2024.jpg
March Theatre Release: साल 2024 का मार्च महीना बेहद ही खास होने वाला है। मार्च महीने के शुरुआत से लेकर अंत तक 8 फिल्में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं। एनिमेटेड, हॉरर और एक्शन थ्रिलर का डोज मिलने वाला है। जिसमें अजय देवगन और आर.माधवन की ‘शैतान’ और करीना, तब्बू, कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ शामिल है। आगे देखें मार्च थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट

‘कागज 2’ पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कागज’ का दूसरा पार्ट है। ‘कागज’ साल 2021 में आई थी। ‘कागज 2 फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है और इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सतीश कौशिक हैं।

1 मार्च के दिन सिनेमाघरों में किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ आने वाली है।


अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला की यह हॉरर फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी बताती है जो काले जादू और वूडू गुड़िया का शिकार बन जाता है। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें

आमिर खान की ‘सितारे जमीं पर’ से लीड रोल में वापसी, एक्टर ने रिलीज डेट पर लगाई मुहर


सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी और अंकित राज की फिल्म ‘योद्धा’ एक ऐसे व्यक्ति की वीरता की कहानी बताती है जिसने अपहृत विमान में कई यात्रियों को बचाया था। ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो रही है।

फिल्म भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर या वीर सावरकर पर आधारित है। फिल्म में रणदीप हुडा, मार्क बेनिंगटन, अमित सियाल और अंकिता लोखंडे नजर आएंगे। ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो रही है।

करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी फिल्म तीन फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी है, जो धोखाधड़ी में फंस जाती हैं। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।

मनोरंजन की खबरें यह पढ़ें-
यह फिल्म हमें 2002 के गुजरात दंगों से रूबरू कराती है जिसके कारण गोधरा में ट्रेन जला दी गई थी। फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, डेनिसा घूमरा और हितु कनोडिया हैं। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है।

मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अभिनीत, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ एक सच्ची कहानी पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म है जो 2019 में भारतीय नौसेना द्वारा लड़े गए सबसे साहसिक और खतरनाक वॉर धों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है।

Hindi News / Mumbai / March Theatre Release: मार्च महीने में इन 8 फिल्मों से थ्रिल- हॉरर का लगेगा तड़का, नोट कर लें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो