14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैराथन में 5, 11, 21, 42 किमी की होगी दौड़

वसई विरार महापौर मैराथन नौ को, 18 हजार धावक लेंगे हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
Marathon runs

Marathon runs

विरार

पालघर में वसई विरार 8वीं महापौर मैराथन नौ दिसंबर को होगा। मैराथन में करीब 18 हजार धावक हिस्सा लेंगे। मैराथन में 42, 21, 11 व पांच किमी की दौड़ होगी। विजेताओं के लिए लगभग 42 लाख रुपए की इनामी राशि रखी गई है। भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।


मैराथन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। 125 पुलिस अधिकारी एवं 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पश्चिम रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। गुरुवार को विरार स्थित मनपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसई विरार शहर मनपा के महापौर रुपेश जाधव ने बताया कि मैराथन में सभी वर्गों के लिए 45 लाख रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई है। पुरुषों की पूर्ण मैराथन के लिए 2.5 लाख और पुरुष और महिला हाफ मैराथन में प्रत्येक को 1.25 लाख रुपए पुरस्कार दी जाएगी। हाफ मैराथन वर्ग के बटल रन का पुरस्कार तीन लाख रुपए है। इसमें विजेता संघ को 1.50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रथम और द्वितीय उपविजेताओं को 90 हजार और 60 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, सभापति पंकज ठाकुर, सुदेश चौधरी, सरिता दुबे, नगरसेवक व नगरसेविकाएं मौजूद थीं।