मुंबई

Marathi Cinema: महाकाव्य फिल्म मुगल मर्दिनी छत्रपति तारारानी की शूटिंग शरू, सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

मराठी ऐतिहासिक महाकाव्य पर फिल्म मोगुल मर्दिनी छत्रपति तारारानी की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। ये फिल्म महान मराठा योद्धा रानी, छत्रपति तारारानी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने लोगों के गौरव और स्वतंत्रता के लिए कई विदेशी शासनों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

मुंबईAug 23, 2022 / 09:01 pm

Siddharth

Mughal Mardini Chhatrapati Tararani

मराठी ऐतिहासिक महाकाव्य पर फिल्म मोगुल मर्दिनी छत्रपति तारारानी की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। यह फिल्म महान मराठा योद्धा रानी, छत्रपति तारारानी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने लोगों के गौरव और स्वतंत्रता के लिए कई विदेशी शासनों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। छत्रपति तारारानी ने मुगल बादशाह औरंगजेब के साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जो मराठा महारानी के स्वराज्य के सपने को खत्म करना चाहता था, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया।
बता दें कि इस फिल्म में मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी रानी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो 25 साल की उम्र में विधवा हो गई थी, फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इससे पहले भी सोनाली कुलकर्णी पीरियड ड्रामा में नजर आ चुकी हैं। अब वो मराठा साम्राज्य की रानी की भूमिका निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: क्या मोदी लहर कम हो गई है? बीजेपी के ‘ड्रीम ऑफ बालासाहेब’ पर शिवसेना ने साधा निशाना

इस फिल्म पर बात करते हुए सोनाली कुलकर्णी ने कहा कि मैं ऐसी बहादुर महिला और हमारी मराठा संस्कृति के गौरव की भूमिका निभाने के लिए सुसंस्कृत हूं। यह एक ऐसी कहानी है जिससे मुझे प्रेरणा मिलती है और मैं इसके लिए काफी उत्तेजित हूं। विशेषज्ञों की एक टीम के मार्गदर्शन के आधार पर फिल्म की अवधारणा, शोध और शूटिंग की जाएगी। फिल्म को मंत्रा विजन की दीपा ट्रेसी और प्लेनेट मराठी ओटीटी के अक्षय बदार्पुरकर ने प्रोड्यूस किया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय बदार्पुरकर ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद हम फाइनली अपने सपनों की परियोजना मुगुल मर्दिनी छत्रपति तारारानी की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमें पूरा भरोसा है कि यह फिल्म मराठी सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित होगी। राहुल जाधव के निर्देशन में बनी मोगुल मर्दिनी छत्रपति तारारानी 2023 में रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म मोगुल मर्दिनी छत्रपति तारारानी के लिए इंडिपेंडेंट फिल्म स्टूडियो ब्लैक हैंगर स्टूडियोज के साथ सहयोग किया गया है। ब्लैक हैंगर स्टूडियोज ने कई हॉलीवुड प्रोडक्शंस जैसे रॉग वन: ए स्टार वार्स स्टोरी, डार्क टाइड, द ग्रैंड टूर, 24: लिव अनदर डे और कई अन्य फिल्मों के लिए काम कर चूका है।

Hindi News / Mumbai / Marathi Cinema: महाकाव्य फिल्म मुगल मर्दिनी छत्रपति तारारानी की शूटिंग शरू, सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.