मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिंदे ने कहा, मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए। हम मराठा समुदाय को उनका हक़ दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जालना में मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की जाँच की जाएगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर दर्ज गलत मामलों को वापस लेने की घोषणा की है।
‘लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया गया’
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “मराठा आरक्षण पर आज हमने उच्च स्तरीय बैठक की। मैं पहले ही प्रदर्शनकारियों से बात कर चुका हूं और हम इस मुद्दे को व्यवस्थित तरीके से सुलझाएंगे। हमारी सरकार मराठा आरक्षण से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए गंभीर है।“ साथ ही सीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार ने लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया था।
फडणवीस ने मांगी माफ़ी
वहीँ, मराठा आरक्षण को लेकर बैठक के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “जालना में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना सही नहीं था… मैं सरकार की ओर से माफी मांग रहा हूं। सीएम ने कहा है कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।“
मराठा आरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध- शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलवाकर ही चैन से बैठेगी। रविवार को बुलढाणा जिले में ‘शासन आपल्या दारी’ (Shasan Aplya Dari Yojana) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से सीएम शिंदे ने कहा कि उनके और राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और वे सभी एक अच्छी टीम की तरह काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Maratha Andolan: पूरे महाराष्ट्र में लाठीचार्ज की गूंज… कई जिले-शहर बंद, शिंदे सरकार ने उठाया बड़ा कदम
‘लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया गया’
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “मराठा आरक्षण पर आज हमने उच्च स्तरीय बैठक की। मैं पहले ही प्रदर्शनकारियों से बात कर चुका हूं और हम इस मुद्दे को व्यवस्थित तरीके से सुलझाएंगे। हमारी सरकार मराठा आरक्षण से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए गंभीर है।“ साथ ही सीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार ने लाठीचार्ज का आदेश नहीं दिया था।
फडणवीस ने मांगी माफ़ी
वहीँ, मराठा आरक्षण को लेकर बैठक के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “जालना में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना सही नहीं था… मैं सरकार की ओर से माफी मांग रहा हूं। सीएम ने कहा है कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।“
मराठा आरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध- शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलवाकर ही चैन से बैठेगी। रविवार को बुलढाणा जिले में ‘शासन आपल्या दारी’ (Shasan Aplya Dari Yojana) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से सीएम शिंदे ने कहा कि उनके और राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और वे सभी एक अच्छी टीम की तरह काम कर रहे हैं।
सीएम शिंदे ने कहा, ‘‘मेरी सरकार राज्य में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक समुदाय को वाजिब आरक्षण नहीं मिल जाता है। जब तक मराठा लोगों को आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक पहले से चल रही सरकारी योजनाएं जारी रहेंगी और मराठा लोगों को इसका लाभ मिलेगा।’’
बता दें कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना जिले के अंबड तालुका के अंतरवाली सराटी गांव में भूख हड़ताल पर बैठे मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराए जाने से प्रदर्शनकारियों के मना करने के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी। तब भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। हिंसा में 60 से अधिक पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे। इस दौरान भड़की हिंसा में राज्य परिवहन (ST Bus) की कम से कम 19 बसों में आग लगा दी गई थी।
यह भी पढ़ें