दलित और मुस्लिम समुदाय के कई नेता ने मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करने की प्रतिबद्धता जताई।
मनोज जरांगे ने दलितों और मुसलमानों को उनके समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन करने की अपील की. साथ ही मराठों से भी दलित और मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए ऐसा करने को कहा। जारांगे ने कहा, ‘‘सत्ता को चुनौती देने और हमारे समुदायों के खिलाफ काम करने वालों को हराने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।’’
यह भी पढ़ें
कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस का बड़ा दावा
इस दौरान इस्लामी विद्वान सज्जाद नोमानी ने बीजेपी पर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट बंटने देने से बचने के लिए एकीकृत मोर्चा जरूरी है। नोमानी ने बताया कि हमने चुनाव के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी करने का फैसला किया है। हमारी एकता न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है। इसका समर्थन करते हुए दलित नेता राजरत्न आंबेडकर और आनंदराज आंबेडकर ने भी कहा कि जड़ जमा चुकी शक्ति को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें