अस्पताल के बयान के मुताबिक, बालासाहेब ठाकरे के करीबी रहे मनोहर जोशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। बयान में कहा गया है, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार है। लोकसभा के पूर्व स्पीकर जोशी का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में आईसीयू में चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें
शरद पवार PM बनने की रेस से हटे… जानें कैसे बिना लोकसभा लड़े भी NCP चीफ बन सकते हैं प्रधानमंत्री
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और परिवार के अन्य सदस्य और पार्टी के नेता के साथ जोशी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे। मनोहर जोशी शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे। राजनीतिक हलकों में प्यार से उन्हें ‘जोशी सर’ कहा जाता है। जोशी 1970 के दशक में शिवसेना से विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वह 1976 से 1977 तक मुंबई के मेयर भी रहे। शिवसेना के दिग्गज नेता जोशी चार साल (1995-1999) के लिए पहले शिवसेना सीएम थे जब पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र की सत्ता हासिल की थी। इसके बाद मनोहर जोशी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर (2002-2004) के रूप में कार्य किया। कांग्रेस के शिवराज पाटिल (1991-1996) के बाद इस प्रतिष्ठित पद पर काबिज होने वाले राज्य के दूसरे व्यक्ति बने। जोशी मुंबई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है। उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में छह साल का कार्यकाल भी पूरा किया है।