एक अधिकारी ने बताया कि मालवणी इलाके में रहने वाले 34 वर्षीय शब्बीर खान (Shabbir Khan) ने अपने अफेयर का पर्दाफाश होने पर अपनी पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। घायल महिला कूपर अस्पताल में भर्ती है। वह गंभीर रूप से जल गई है और इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
प्रोफेसर की बेटी से गैंगरेप, कॉलेज में भी की हैवानियत, दोस्त समेत 4 गिरफ्तार
कपल ने 2019 में प्रेम विवाह किया था। कुछ ही समय बाद महिला को पता चला कि उसका बेरोजगार पति ड्रग्स का आदी है और उसका किसी और महिला से अफेयर है। इसलिए उसने आरोपी पति से तलाक लेने का फैसला किया। महिला पिछले तीन महीने से मलाड में अपनी मां के साथ रह रही थी। 25 सितंबर की सुबह पति जबरन पीड़िता की मां के घर में घुस गया और पत्नी पर एसिड फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 124(2), 311, 333 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।