पुलिस के मुताबिक, ठाणे के पॉश इलाके में 35 वर्षीय सिक्योरिटी सुपरवाइजर सोमनाथ देबनाथ (Somnath Debnath) की रविवार रात 10 बजे के करीब बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को दूंगा 11 लाख का इनाम…. विधायक का ऐलान
ठाणे शहर के कापूरबावडी (Kaburbawdi) में कोलशेत रोड (Kolshet Road) पर स्थित सिग्नेट इमारत के टेरिस पर यह घटना घटी। कापूरबावडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर और ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शुरुआती जांच में पता चला कि देबनाथ और कदम के बीच कई बार झगड़े हो चुके है और इसी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि सोमनाथ का शव इमारत की छत पर क्षत-विक्षत हालत में था। पूरे शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे और सिर बेरहमी से काटा गया था। शव के कपड़े से पहचान की गई। पुलिस ने प्रशांत कदम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है।