scriptठाणे के पॉश इलाके में सिर कटी लाश मिली, मचा हड़कंप, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा | Man brutally Murdered head cut off at Lodha Amara in Kapurbawdi Thane | Patrika News
मुंबई

ठाणे के पॉश इलाके में सिर कटी लाश मिली, मचा हड़कंप, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

Thane Murder : ठाणे में हाई प्रोफाइल सोसायटी के करीब एक शख्स की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुंबईSep 17, 2024 / 06:09 pm

Dinesh Dubey

Thane Lodha Amara Murder
Thane Kapurbawdi Murder : मुंबई के करीब ठाणे जिले के कापूरबावडी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोलशेत रोड पर एक कमर्शियल सोसायटी में एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर की सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराध की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर ही क्राइम ब्रांच यूनिट-5 ने आरोपी प्रशांत कदम (21) को सांगली से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, ठाणे के पॉश इलाके में 35 वर्षीय सिक्योरिटी सुपरवाइजर सोमनाथ देबनाथ (Somnath Debnath) की रविवार रात 10 बजे के करीब बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को दूंगा 11 लाख का इनाम…. विधायक का ऐलान

ठाणे शहर के कापूरबावडी (Kaburbawdi) में कोलशेत रोड (Kolshet Road) पर स्थित सिग्नेट इमारत के टेरिस पर यह घटना घटी। कापूरबावडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर और ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शुरुआती जांच में पता चला कि देबनाथ और कदम के बीच कई बार झगड़े हो चुके है और इसी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि सोमनाथ का शव इमारत की छत पर क्षत-विक्षत हालत में था। पूरे शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे और सिर बेरहमी से काटा गया था। शव के कपड़े से पहचान की गई। पुलिस ने प्रशांत कदम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है।

Hindi News / Mumbai / ठाणे के पॉश इलाके में सिर कटी लाश मिली, मचा हड़कंप, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो