मुंबई

नासिक आर्टिलरी सेंटर में बड़ा हादसा, गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

Agniveer Death : महाराष्ट्र में प्रशिक्षण के दौरान धमाका होने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई है। देवलाली कैंप थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

मुंबईOct 11, 2024 / 01:00 pm

Dinesh Dubey

Big Accident in Nashik Artillery Center : महाराष्ट्र के नासिक शहर से दुखद खबर आ रही है। नासिक आर्टिलरी सेंटर (Nashik Artillery Center) में भीषण विस्फोट से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
नासिक के देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर की दुखद मौत हो गई है। देवलाली कैंप स्थित आर्टिलरी फायरिंग रेंज में ‘आईएफजी इंडियन फील्ड गन’ से फायरिंग चल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तभी गोले के फटने से उसका टुकड़ा पीड़ित अग्निवीरों के शरीर में घुस गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-Agniveer: नासिक में अग्निवीर ट्रेनिंग के दौरान 21 वर्षीय जवान की मौत, लू लगने से गई जान

इस मामले में देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। दोनों शहीद अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (उम्र 20) और सैफत शित (उम्र 21) के तौर पर हुई है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के तहत देशभर से युवा पिछले साल नासिकरोड स्थित तोपखाना केंद्र (Artillery Center) में बतौर अग्निवीर जॉइन हुए थे।

Hindi News / Mumbai / नासिक आर्टिलरी सेंटर में बड़ा हादसा, गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.