जानकारी के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ (Majhi Ladki Bahin Yojana) योजना के तहत खारघर की एक महिला के आधार कार्ड के अनधिकृत उपयोग की शिकायत पनवेल के तहसीलदार कार्यालय को मिली। जब जांच की गई तो चौंकाने वाला हुआ।
शुरुआती जांच में सतारा जिले की एक महिला का नाम सामने आया। इसके बाद तुरंत सतारा जिला प्रशासन ने लाडकी बहिण योजना के तहत उक्त महिला की जानकारी ली। जिससे पता चला कि खटाव तालुका के मायनी के रहने वाले एक दंपति ने एक ही महिला के नाम पर अनधिकृत तरीके से 28 आवेदन भरे थे।
अधिकारियों की सूचना पर इस मामले में वडूज पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध आरोपी महिला का नाम प्रतीक्षा पोपट और उसके पति का नाम गणेश संजय घाडगे बताया जा रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस फ्रॉड में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में सतारा जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और संबंधित दंपति द्वारा भरे गए आवेदन पत्र का सत्यापन किया। बताया जा रहा है कि इंटरनेट से मिले अलग-अलग आधार कार्ड नंबरों को वडूज के एक बैंक से लिंक कर लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन भरा गया। आरोपियों के 28 आवेदनों में से एक में योजना के 3000 रुपये भेजे भी गए है। इस मामले की जांच जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही है।