scriptMaharashtra Election: महायुति जीतेगी 175+ सीटें, बारामती में होगी प्रचंड जीत, अजित पवार का बड़ा दावा | Mahayuti wins 175 + seats including Baramati says Ajit Pawar | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election: महायुति जीतेगी 175+ सीटें, बारामती में होगी प्रचंड जीत, अजित पवार का बड़ा दावा

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। राज्य में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुंबईNov 11, 2024 / 05:39 pm

Dinesh Dubey

Mahayuti Seat Sharing
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को भविष्यवाणी की कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में 175 से अधिक सीटें जीतेगा। महायुति गठबंधन में अजित पवार की एनसीपी के अलावा बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है।
बारामती में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “महायुति को 175 से अधिक सीटें मिलेंगी और बारामती में मैं खुद एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतूंगा।”

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला! इन सीटों पर सगे संबंधी है उम्मीदवार, कुछ की सीधी टक्कर

शरद पवार के भतीजे अजित दादा ने बारामती का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके मुद्दों को जाना। एनसीपी प्रमुख 1991 से बारामती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, और उनका मुकाबला इस बार भतीजे युगेंद्र पवार से है. युगेंद्र पवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है।
युगेंद्र पवार एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जिसका नेतृत्व उनके दादा शरद पवार कर रहे हैं। शरद पवार की एनसीपी (एसपी) उस महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शामिल है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 28 बागी उम्मीदवार निलंबित, 22 सीटों पर पड़ेगा असर

यह दूसरी बार है जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी ननद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती संसदीय सीट से हराया था।
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना (तब अविभाजित) ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल कीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना (अविभाजित) ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीतीं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: महायुति जीतेगी 175+ सीटें, बारामती में होगी प्रचंड जीत, अजित पवार का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो