मुंबई

Maharashtra: महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, BJP की झोली में सबसे ज्यादा सीटें, शिवसेना-NCP का जानें हाल

Mahayuti Seat Sharing : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने सीट बंटवारे के फॉर्मूला को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।

मुंबईOct 03, 2024 / 09:04 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Elections : महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए महायुति गठबंधन ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। सत्तारूढ़ गठबंधन में अभी सीट बंटवारें पर अंतिम मुहर लगाने की कवायद चल रही है। इस बीच खबर आ रही कि महायुति में सीट बंटवारें का फॉर्मूला तय हो गया है। इसके तहत राज्य चुनाव में बीजेपी ही फिर से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में होगी।
महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी सबसे ज्यादा 150 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना की झोली में 80 से 85 और एनसीपी के पास 40 से 45 सीटें जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें

नवरात्रि में ही बजेगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल, आचार संहिता लागू होने की तारीख तय!

बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही महायुति सीट बंटवारे का ऐलान कर सकती है। जबकि दशहरा के आसपास बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।
गौरतलब हो कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि अविभाजित शिवसेना ने 56 सीटें, अविभाजित एनसीपी ने 54 सीटें और कांग्रेस ने 45 सीटें जीती थीं। तब अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। लेकिन नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर विवाद होने पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना एनडीए से अलग हो गई। जिसके बाद शरद पवार ने विभिन्न विचारधाराओं वाले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को एक साथ लाकर महाविकास आघाडी (MVA) का गठन किया।
यह भी पढ़ें

NDA में सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह से मिले अजित पवार, रखी ये डिमांड

एमवीए के सत्ता में आने के बाद 2019 में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। करीब ढाई साल बाद एकनाथ शिंदे अधिकतर शिवसेना विधायकों को साथ लेकर उद्धव ठाकरे से अलग हो गए और उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके एक साल बाद जुलाई 2023 में अजित पवार ने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से नाता तोड़ लिया और शिवसेना (शिंदे)-बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, BJP की झोली में सबसे ज्यादा सीटें, शिवसेना-NCP का जानें हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.