कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि वह अपनी पूर्व की प्रतिबद्धताओं के कारण शनिवार को एमवीए के विरोध मार्च में शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने मार्च के प्रति अपना समर्थन जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह नांदेड़ में पहले से तय एक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने की योजना के कारण एमवीए के विरोध मार्च में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें
लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है महाराष्ट्र सरकार- संजय राउत
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अमिता चव्हाण प्रदर्शन मार्च में शामिल होंगी। अशोक चव्हाण 2008 और 2010 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। वह कांग्रेस के उन विधायकों में शामिल हैं, जो इस साल जून में विधानसभा में एकनाथ शिंदे नीत सरकार के विश्वास मत के दौरान सदन से गैरहाजिर थे। बता दें कि एमवीए का मार्च जेजे अस्पताल के पास से शुरू होगा और 3.5 किलोमीटर की दूरी चलने के बाद दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर समाप्त होगा। एमवीए ने इसे ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन का नाम दिया है, वहीँ आज ही शहर में एमवीए के खिलाफ बीजेपी की ओर से ‘माफी ‘मांगो आंदोलन’ किया जाएया। इस दौरान मुंबई पुलिस के 2,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो।