मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने का एक ही उपाय है कि आप लॉक डाउन का पालन करें। जितना हो सके घर में रहें। कोरोना का वायरस नहीं देखेगा कि आप किस धर्म या जाति के हैं। जिसे भी पाएगा, कोरोना उसे पकड़ लेगा। कोरोना का अभी कोई उपचार नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग वह तरीका है, जिसके माध्यम से हम इसे मात दे सकते हैं। इसलिए आप बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें।
उद्धव ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों के साथ दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए। पुलिस पर हमले नहीं किए जाने चाहिए। ये सभी लोग कोरोना को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकार इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात भी कही। सख्त लहजे में कहा कि जो लोग भी भड़काऊ वीडियो-फोटो भेजेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।