scriptमुंबई समेत कोंकण में वीकेंड पर बढ़ेगा बारिश का जोर, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी | Maharashtra weather intensity of Mumbai Rains including Konkan will increase on weekend | Patrika News
मुंबई

मुंबई समेत कोंकण में वीकेंड पर बढ़ेगा बारिश का जोर, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Mumbai Rains: शुक्रवार के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।

मुंबईAug 16, 2023 / 08:36 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_weather_news.jpg

महाराष्ट्र में मॉनसून की बिगड़ी चाल!

Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश के बाद मॉनसून फिर रूठ सा गया है। जिसके कारण अगस्त महीने के शुरुआती 16 दिनों में औसत बारिश में भारी कमी देखी जा रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वीकेंड के आसपास मुंबई समेत कोंकण में बारिश की रफ्तार बढ़ने की भविष्यवाणी की है। हालांकि इस दौरान भी मध्यम बारिश की ही उम्मीद है।
मौसम के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। गुरुवार या शुक्रवार के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में मॉनसून की बिगड़ी चाल, IMD ने कहा- अगले 15 दिन भी अच्छी बारिश के आसार कम

इसके प्रभाव से 19-20 अगस्त के आसपास मुंबई में अच्छी बारिश होगी। हालांकि भारी बारिश की फ़िलहाल उम्मीद नहीं है। जबकि अगस्त महीने में राज्यभर में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक केएस होसालिकर (KS Hosalikar) ने बताया कि महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों में बारिश लगभग नहीं के बराबर हुई है। जिसके परिणामस्वरूप राज्य के कई जिलों, खासकर मराठवाड़ा में सूखे जैसी स्थिती बनती जा रही है। हालांकि मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ हलकी से मध्यम बारिश का अनुमान है। 20 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के हिस्सों में गरज के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक होसालिकर के मुताबिक, अल नीनो मजबूत हो रहा है और इसका असर महाराष्ट्र पर दिख रहा है।
https://twitter.com/hashtag/weatherwarning?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / मुंबई समेत कोंकण में वीकेंड पर बढ़ेगा बारिश का जोर, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो