मौसम के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। गुरुवार या शुक्रवार के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।
इसके प्रभाव से 19-20 अगस्त के आसपास मुंबई में अच्छी बारिश होगी। हालांकि भारी बारिश की फ़िलहाल उम्मीद नहीं है। जबकि अगस्त महीने में राज्यभर में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक केएस होसालिकर (KS Hosalikar) ने बताया कि महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों में बारिश लगभग नहीं के बराबर हुई है। जिसके परिणामस्वरूप राज्य के कई जिलों, खासकर मराठवाड़ा में सूखे जैसी स्थिती बनती जा रही है। हालांकि मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ हलकी से मध्यम बारिश का अनुमान है। 20 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के हिस्सों में गरज के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक होसालिकर के मुताबिक, अल नीनो मजबूत हो रहा है और इसका असर महाराष्ट्र पर दिख रहा है।