मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगस्त महीने के बाकि दिनों में भी राज्य में हलकी बारिश की उम्मीद है। साथ ही सितंबर के पहले सप्ताह में भी स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में औसत से अधिक बारिश होने की की भविष्यवाणी की है। 8 सितंबर से 21 सितंबर तक महाराष्ट्र में औसत या इससे ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने बारिश की वापसी को लेकर अभी कोई भविष्यवाणी नहीं की है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मॉनसूनी बारिश की वापसी के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की है। आम तौर पर बारिश की वापसी सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होती है। हालांकि, वर्तमान में इसके लिए कोई अनुकूल वातावरण बनता नहीं दिख रहा है।
महाराष्ट्र में सितंबर के महीने में यदि अच्छी बारिश हुई तो किसानों को काफी फायदा हो सकता है। अभी के हालत को देखें तो अगस्त महिना शुष्क ही रहा है। राज्य में बारिश में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में सामान्य 207.1 मिमी के मुकाबले महज 86.4 मिमी बारिश हुई है।
दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई, जिस वजह से मॉनसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य में केवल 7 प्रतिशत की बारिश की कमी दर्ज की गई है। अब तक, महाराष्ट्र में सामान्य 741.10 मिमी के मुकाबले 692.70 मिमी बारिश हुई है।