महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण 105 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी हाल में जारी एक रिपोर्ट में बाढ़, आकाशीय बिजली, भूस्खलन और अन्य कारणों को मौत की प्रमुख वजह बताया है। जबकि अब तक करीब 200 जानवर भी बारिश भेंट चढ़े है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: बेजुबान से हैवानियत! चंद्रपुर में कुत्ते को पत्थर बांधकर बाढ़ के पानी में फेंका, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 20 से 23 जुलाई तक के लिए महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, बीड, परभणी, जालना, औरंगाबाद, शोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, अहमदनगर, उस्मानाबाद जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। यानि यहां सामान्य बारिश होगी।जबकि इस अवधि में अलग-अलग दिनों में हिंगोली, नांदेड़, लातूर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर, गोंदिया, वर्धा, वाशिम, यवतमाल जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर, भंडारा जिलों में बारिश का जोर अभी बरकरार रहेगा. हालांकि आईएमडी ने फ़िलहाल महाराष्ट्र के लिए कोई रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया है, यानि कि राज्य को अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत जारी रहेगी।