महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में अल नीनो (El Nino) मजबूत हो जाएगा जो भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए अच्छा नहीं है। हालाँकि, आईओडी (Indian Ocean Dipole) के पॉजिटिव होने की संभावना है, जो बारिश के लिहाज से अच्छी खबर है।इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
IMD के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के किसी भी हिस्से में 11 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि विदर्भ को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में हलकी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि मुंबई-पुणे व कोंकण क्षेत्र में अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस सप्ताह कोंकण क्षेत्र में तेज बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।
बारिश की कमी ने बढ़ाई चिंता!
महाराष्ट्र में अगस्त के पहले सप्ताह में उम्मीद से कम बारिश होने के कारण औसतन वर्षा में 53 फीसदी की कमी दर्ज की गयी। इस महीने राज्य के सभी जिलों में बारिश बहुत कम हुई है। मुंबई शहर और उपनगरों में बारिश की भारी कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही पालघर, नगर, सोलापुर, जालना, बीड, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, लातूर, उस्मानाबाद, छत्रपति संभाजीनगर, जलगांव, बुलदाना, अकोला, यवतमाल, अमरावती, वर्धा और चंद्रपुर जिलों में अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान बारिश की कमी गंभीर श्रेणी में यानी 60 प्रतिशत से अधिक है। जिस वजह से किसानों की चिंता बढ़ रही है।