Mumbai Rains: मुंबई, ठाणे, पालघर में अगले 48 घंटे होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक केएस होसालिकर (KS Hosalikar) ने बताया कि 14 से 19 सितंबर के बीच महाराष्ट्र समेत मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। साथ ही अगले चार हफ्तों तक बारिश जारी रहने वाली है। इसलिए कई हफ़्तों से गायब बारिश सितंबर में औसत के बराबर पहुंचने की संभावना है।मैप में बारिश के अलग-अलग रंग का जानें मतलब
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान मैप में गर्म और शीत रंग देखे जा सकते हैं। इन रंगों का मतलब समझना जरूरी है। मैप में लाल से पीले तक गर्म रंग औसत से कम वर्षा का संकेत देते हैं। जबकि शीत रंग यानी नीला से गाढ़ा नीला रंग औसत से अधिक बारिश की संभावना दर्शाते हैं। जबकि मैप में सफेद रंग का मतलब है- औसत वर्षा की उम्मीद है या जहां बारिश का पूर्वानुमान अप्रत्याशित है, उन क्षेत्रों को सफेद रंग में दिखाया गया है।