सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, किसानों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए। सरकार पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संबंधित विभागों को अविलंब काम शुरू कर पंचनामा कराने के निर्देश दिए हैं। ठाणे, पालघर समेत राज्य के अहम जिलों में बेमौसम बारिश हुई। वाशिम, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, पैठण, गंगापुर क्षेत्र के कई तालुकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कटी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है। धुले के कुछ हिस्सों में भारी ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई।
पालघर जिले में पिछले तीन दिनों से गरज के साथ कई बार बेमौसम बारिश हो चुकी है और अभी भी बादल छाए हुए हैं। बारिश से आम उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है। इस बेमौसम बारिश से बागवानी कृषि के साथ-साथ रबी फसल, ईंट-भट्ठा व्यवसाय और घास-पूस व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से नारियल के पेड़ और ताड़ के पेड़ को नुकसान हुआ है, जबकि कुछ में बिजली गिरने से आग लग गई।
वहीँ, ठाणे और पुणे जिले के बीच स्थित मालशेज घाट क्षेत्र में एक दिन पहले गरज के साथ भारी बारिश हुई। इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सुबह महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिलों में दोपहर तक आंधी आने और मध्यम स्तर की बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।