मुंबई के पास वसई में एक कैब ने पांच वर्षीय राघव कुमार चव्हाण को कुचल दिया और वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। दिल दहलाने वाले फुटेज में दिख रहा है कि कार झुके हुए बच्चे को टक्कर मारती है, उसे घसीटते हुए उस पर से चली जाती है। इस हादसे के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक को पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें
खून के धब्बे पोंछे, शव को ठिकाने लगाया और शराब लेकर… 13 साल की छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझी
बताया जा रहा है कि यह भयावह घटना बुधवार सुबह 10.21 बजे वसई पूर्व के नायपाड़ा गांव में हुई। दुर्घटना के समय बच्चा औद्योगिक क्षेत्र में कूड़े के ढेर के पास खेल रहा था। हादसे में राघव के हाथ, सिर व सीने पर गंभीर चोट लगी है। सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का पिछला पहिया बच्चे के ऊपर से निकला जाता है। कार में दो लोग मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद चालक नहीं रुका और मौके से भाग गया। हादसे के बाद बच्चा खुद ही उठकर खड़ा हो जाता है और आस-पास खेल रहे बच्चे उसकी मदद के लिए आगे आते है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार की पहचान कर ली और उसके चालक कफील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।