मुंबई

जाको राखे साइयां मार सके न कोय… बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, हुआ ऐसा चमत्कार बच गई जान (VIDEO)

Vasai Car Accident Video : वसई में एक बच्चे के ऊपर से कार गुजर गई, लेकिन अचंभे की बात यह रही कि बच्चा बच गया और हादसे के तुरंत बाद उठ खड़ा हुआ.

मुंबईDec 26, 2024 / 06:41 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में कुछ ऐसा हुआ जो किसी चमत्कार से कम नहीं है, जहां एक पांच साल के बच्चे के ऊपर से कार गुजर गई और पिछला पहिया भी ऊपर चढ़ा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि बच्चा बच गया, हालांकि उसे गंभीर चोट लगी हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
मुंबई के पास वसई में एक कैब ने पांच वर्षीय राघव कुमार चव्हाण को कुचल दिया और वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। दिल दहलाने वाले फुटेज में दिख रहा है कि कार झुके हुए बच्चे को टक्कर मारती है, उसे घसीटते हुए उस पर से चली जाती है। इस हादसे के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक को पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें

खून के धब्बे पोंछे, शव को ठिकाने लगाया और शराब लेकर… 13 साल की छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझी

बताया जा रहा है कि यह भयावह घटना बुधवार सुबह 10.21 बजे वसई पूर्व के नायपाड़ा गांव में हुई। दुर्घटना के समय बच्चा औद्योगिक क्षेत्र में कूड़े के ढेर के पास खेल रहा था। हादसे में राघव के हाथ, सिर व सीने पर गंभीर चोट लगी है।
सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का पिछला पहिया बच्चे के ऊपर से निकला जाता है। कार में दो लोग मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद चालक नहीं रुका और मौके से भाग गया। हादसे के बाद बच्चा खुद ही उठकर खड़ा हो जाता है और आस-पास खेल रहे बच्चे उसकी मदद के लिए आगे आते है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार की पहचान कर ली और उसके चालक कफील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Mumbai / जाको राखे साइयां मार सके न कोय… बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, हुआ ऐसा चमत्कार बच गई जान (VIDEO)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.