मुंबई

रोड एक्सीडेंट से दहला महाराष्ट्र, पुणे और नासिक में दो बड़े हादसे, 4 लोगों ने गंवाई जान

Maharashtra Accident : एक ओर जहां राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर पुणे और नासिक में दो भीषण सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

मुंबईAug 04, 2024 / 08:04 pm

Dinesh Dubey

Pune Nashik Accident : महाराष्ट्र के पुणे और नासिक जिले में दो बड़े सड़क हादसे हुए। इस भयानक दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। पुणे (Pune) के अहमदनगर कल्याण हाईवे पर पिंपलगांव जोगा में एक लग्जरी बस और चार पहिया वाहन का भीषण एक्सीडेंट हो गया। जबकि नासिक (Nashik) के दिंडोरी रोड पर एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों कारों में आग लग गई। 
नासिक जिले के डिंडोरी रोड पर आकराले जंक्शन के पास बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई और चीख पुकार मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस और कार जल चुकी थी। खबर है कि इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

‘सॉरी मम्मी पापा’, UPSC की तैयारी कर रही अंजलि ने इस वजह से की आत्महत्या

पुणे जिले के नगर कल्याण हाईवे पर भी एक लग्जरी बस और कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। नगर कल्याण हाईवे पर पिंपलगांव जोगा में बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान रिया गायकर और कुसुम शिंगोटे के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है।   

Hindi News / Mumbai / रोड एक्सीडेंट से दहला महाराष्ट्र, पुणे और नासिक में दो बड़े हादसे, 4 लोगों ने गंवाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.