नासिक जिले के डिंडोरी रोड पर आकराले जंक्शन के पास बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई और चीख पुकार मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस और कार जल चुकी थी। खबर है कि इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुणे जिले के नगर कल्याण हाईवे पर भी एक लग्जरी बस और कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। नगर कल्याण हाईवे पर पिंपलगांव जोगा में बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान रिया गायकर और कुसुम शिंगोटे के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है।