तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने बताया कि 2021-22 में 29 करोड़ रुपये के मुकाबले 2022-23 में करीब दोगुनी आय हुई है। मंदिर संस्थान के अध्यक्ष और उस्मानाबाद के डीएम सचिन ओंबासे ने बताया कि पिछले वित्तवर्ष में अर्जित 54 करोड़ रुपये में से श्रद्धालुओं द्वारा पैसे देकर किए गए दर्शन से 15 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से 19 करोड़ रुपये मिले।
यह भी पढ़ें
शरद पवार को लगा नया झटका, अकोला के विधायक ने छोड़ा साथ, भतीजे अजित के खेमे की बढ़ी ताकत
जिला अधिकारी ओंबासे ने कहा, ‘‘हम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं और इसके कारण आय बढ़ी है। कई लोगों ने पैसे देकर दर्शन करने की सुविधा ली, जिसके लिए मंदिर प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपये का शुल्क लेता है।’’ इससे पहले मंदिर प्रशासन ने दर्शन शुल्क बढ़ाने का फैसला किया था। हालांकि विरोध के चलते यह निर्णय वापस ले लिया गया। तुलजा भवानी मंदिर सदियों पुराना है और उस्मानाबाद के तुलजापुर में बालाघाट पहाड़ी पर स्थित है। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। तुलजापुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की अनुमति से बनाया जा रहा मास्टर प्लान आखिरी चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्रसिद्ध शक्तिपीठ का कायाकल्प शुरू किया जाएगा। योजना में मंदिर के कुछ हिस्सों का पुनर्निर्माण, भक्तों के लिए प्रतीक्षालय, संग्रहालय, उद्यान और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।