मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक यात्री वाशिम जिले के रहने वाले हैं। सभी घायलों का मानगांव के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार (20 अगस्त) शाम को हुई। सभी वाशिम से ताम्हिनी घाट घूमने आये थे।
यह भी पढ़ें
मराठी मानुष के मुंबई छोड़ने के लिए शिवसेना जिम्मेदार… डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया यह बड़ा वादा
मरने वाले पर्यटकों की पहचान ऋषभ चव्हाण, सौरभ हिंगे और कृष्णा राठौड़ के तौर पर हुई हैं जबकि इस हादसे में घायल हुए लोगों में रोहन गाडे, प्रवीण सरकटे और रोशन चव्हाण शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार में वाशिम जिले के 6 युवक ताम्हिनी घाट पर आये थे, लेकिन उनकी कार दुर्घटना के बाद गहरी खाई में गिर गई। कार पलटते हुए घाटी के बीचोंबीच फंस गई। इसकी सूचना लोगों ने रायगढ़ पुलिस व आपातकालीन प्रबंधन को दी। जिसके बाद कार में सवार 6 पर्यटकों को बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्य से तीन की ही जान बच सकी। सभी की हालात गंभीर है।
उधर, अचानक हुई इस घटना से पीड़ितों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और मामले की जांच में जुट गयी है।