पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना निलंगा-उदगीर मार्ग पर बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब हुई। ट्रक निलंगा से देवनी की ओर जा रहा थी और एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में फिर बलि चढ़ी 4 जिंदगियां, एक साल में 15 सफाईकर्मियों की मौत!
एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय जैन, राजीव जैन, सचिन उर्फ दीपक कुमार जैन और संतोष जैन के तौर हुई है। सभी की उम्र 40 के आस-पास है। वे मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक कपड़े के व्यापारी थे और काम के सिलसिले में लातूर आए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे के संबंध में देवनी पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।