जानकारी के मुताबिक, सांगली डीपो की शिवशाही बस मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्वारगेट से रवाना हुई। बस जब सतारा के वाढे फाटा इलाके में पहुंची तो पिछला टायर अचानक फट गया। बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद ही बस में आग लगी। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब वाढे फाटा परिसर में हुआ। बस में 21 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एसटी की शिवशाही बस पुणे के स्वारगेटसे सांगली की ओर जा रही थी, तभी सतारा के पास वधेफाटा में बस में अचानक आग लग गयी।
आग लगने पर चालक ने बड़ी सावधानी से बस सड़क किनारे रोक दिया और कंडक्टर की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद सतारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसटी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से सांगली भेजा गया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।