मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर चारगांव के पास यह घटना घटी। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) यानि एसटी के अब तक कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में हुआ हादसा बेहद अजीब है। क्योंकि चलती बस के अचानक दो पहिये निकलने से ड्राइवर-कंडक्टर और बस के यात्री बेहद डर गए थे। लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से सभी सुरक्षित बच गए। घटना के बाद से बस की देखरेख में बड़ी लापरवाही बरतने के आरोप लगाये जा रहे है।
यह भी पढ़ें
Palghar: चलती बाइक पर गिरा बिजली का खंभा, बाल-बाल बचीं युवक की जान, देखें Video
एसटी बस नंबर एमएच 40-8953 वाणी से गडचंदूर जा रहा था। इस बस में करीब 18 यात्री सवार थे। सब कुछ ठीक था, लेकिन नदी के पुल से गुजरते समय बस के पिछले दो पहिए निकल गए। इनमें से एक पहिया नदी में गिर गया, जबकि दूसरा पहिया सड़क पर गिर गया। दुर्घटना के समय एसटी बस को मुलनकर चला रहे थे और कंडक्टर अविनाश बोबडे थे। अचानक हुई घटना से यात्री भी सहमे हुए हैं। जब बस के दोनों पहिए निकले तो चीख-पुकार मच गयी। लेकिन खबर है कि एसटी बस को समय रहते रोक दिया गया और सभी यात्री बच गए। जबकि नदी नजदीक होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है। साथ ही यवतमाल जिले में एसटी के कुप्रबंधन की नागरिकों ने कड़ी आलोचना की है। बता दें कि चारगांव से गडचंदूर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है।