मुंबई

Maharashtra: सर्प प्रेमी सुनील नागपुरे को कोबरा ने डसा, मौत, वीडियो आया सामने

Snake Bite Video Gondia : इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जैसे ही सुनील नागपुरे कोबरा को सेफ्टी बैग में रखते है, वह अचानक उनके दाहिने हाथ पर काट लेता है।

मुंबईAug 08, 2024 / 09:07 pm

Dinesh Dubey

प्रतीकात्मक फोटो

Snake Rescue Video : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दिलदहला देने वाली घटना घटी है। जहां एक सर्प प्रेमी (स्नेक कैचर) की कोबरा के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय सुनील नागपुरे (Sunil Nagpure) के तौर पर हुई है। सुनील नागपुरे अपने क्षेत्र में सांपों के बचाव और पुनर्वास के प्रति अपने निस्वार्थ समर्पण के लिए जाने जाते थे।
जानकारी के मुताबिक, गोंदिया के करंजा इलाके (Karanja) में सोमवार को एक घर में कोबरा देखे जाने के बारे में उन्हें फोन आया तो वह सांप को रेस्क्यू करने तुरंत मौके पर पहुंचे। सुनील नागपुरे ने बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ भी लिया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
कोबरा के काटे जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार (7 अगस्त) को उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुनील सांपों को सकुशल पकड़ कर उन्हें जंगल में छोड़ देते थे।

बचाव अभियान के दौरान कोबरा के काटने से 44 वर्षीय स्नेक कैचर की मौत-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करंजा में एक घर में कोबरा सांप निकलने के बारे में सूचना मिलने के बाद नागपुरे मौके पर पहुंचे। जब वह कोबरा को पकड़कर थैले में रखने की कोशिश कर रहा थे, तभी उसने उनके दाहिने हाथ पर काट लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नागपुरे को कोबरा द्वारा काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: सर्प प्रेमी सुनील नागपुरे को कोबरा ने डसा, मौत, वीडियो आया सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.