मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई में जोरदार बारिश के बीच सोमवार सुबह कल्याण स्टेशन पर सिग्नल फेल हो गया। इसके चलते धीमी लाइन की लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रविवार को शहर में भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर कुल 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं। जबकि कम से कम 15 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई शहर में रविवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे के बीच 135 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 154 मिमी और 137 मिमी बारिश हुई।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों पर बहुत भारी बारिश हुई है-
कहां-कहां तैनात है NDRF?
एनडीआरएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। यह तैनाती मुंबई में तीन टीमों और नागपुर में एक टीम के नियमित तैनाती के अतिरिक्त है। सभी टीमें किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं और निचले इलाकों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं।
पानी में बहे 3 लोग
भारी बारिश के कारण आज (22 जुलाई) नागपुर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है। आईएमडी ने नागपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागपुर में भारी बारिश के बीच अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में बह जाने से एक पुरुष और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय लड़का लापता है।